सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
अधिकारी से आदेश कराओ तब दर्ज होगा चोरी का मुकदमा........
संतकबीरनर- चोरी का केस दर्ज कराना हो तो पहले उच्चाधिकारियों के आदेश लेकर आओ ! ऐसा कहना है धर्मसिंहवा पुलिस का , आजकल धर्मसिंहवा पुलिस अपनी कारस्तानी को लेकर काफी सुर्खियो में है, चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने पीड़ित को पहले पंद्रह दिनो तक पूछताछ के लिए थाने तक दौड़ाई और उसे आश्वासन देती रही कि हम अपने सूचना तंत्र के  व अन्य माध्यम से चोरी को खोलने का प्रयास कर रहें हैं। पीड़ित को जब लगा कि पुलिस उसका समय जाया कर रही है और किसी प्रकार का कार्यवाही नही कर रही है तो उसने मुकदमा दर्ज करने और तब जांच करने की बात कहा, पर पुलिस तो पुलिस है मामला पुराना बताकर जिले के उच्चाधिकरियो से आदेश कराकर लाने की बात कह मुकदमा नही दर्ज किया। आखिर पुलिस को चोरी का केस दर्ज करने से क्यों परहेज़ हो रहा है? क्या पुलिस को डर है कि अगर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और नही खुल पाया तो बड़ी किरकिरी होगी।
बताते चले कि धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पुनया गांव निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय पुत्र बलवंत के घर में अगस्त माह में लगभग 20 थान जेवरो की चोरी हो गयी पीड़ित के भाई वीरेंद्र ने थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की पर एसओ ने उन्हे यह कह कर टरका दिया कि पुलिस अपने सूचना तंत्र के माध्यम से चोर का पता लगायेगी फिर जब चोर के करीब पहुंच जायेंगें तब जाकर मुकदमा दर्ज कर खोल भी देंगे। पर अब जब लगभग पंद्रह दिन बीत गये और पुलिस कुछ नही की तब पीड़ित मुकदमा दर्ज की मांग करने लगा जिसपर धर्मसिंहवा पुलिस ने पैतड़ा बदल कर उच्चाधिकरियो से आदेश कराकर लाने की बात कह दी। पीड़ित के मुताबिक अब धर्मसिंहवा की पुलिस से कोई उम्मीद नही रह गयी है।

धर्मसिंहवा थाना पुलिस का अज़ब गज़ब फरमान : पीड़ित परेशान.

अधिकारी से आदेश कराओ तब दर्ज होगा चोरी का मुकदमा……..
संतकबीरनर– चोरी का केस दर्ज कराना हो तो पहले उच्चाधिकारियों के आदेश लेकर आओ ! ऐसा कहना है धर्मसिंहवा पुलिस का , आजकल धर्मसिंहवा पुलिस अपनी कारस्तानी को लेकर काफी सुर्खियो में है, चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने पीड़ित को पहले पंद्रह दिनो तक पूछताछ के लिए थाने तक दौड़ाई और उसे आश्वासन देती रही कि हम अपने सूचना तंत्र के  व अन्य माध्यम से चोरी को खोलने का प्रयास कर रहें हैं। पीड़ित को जब लगा कि पुलिस उसका समय जाया कर रही है और किसी प्रकार का कार्यवाही नही कर रही है तो उसने मुकदमा दर्ज करने और तब जांच करने की बात कहा, पर पुलिस तो पुलिस है मामला पुराना बताकर जिले के उच्चाधिकरियो से आदेश कराकर लाने की बात कह मुकदमा नही दर्ज किया। आखिर पुलिस को चोरी का केस दर्ज करने से क्यों परहेज़ हो रहा है? क्या पुलिस को डर है कि अगर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और नही खुल पाया तो बड़ी किरकिरी होगी।
बताते चले कि धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पुनया गांव निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय पुत्र बलवंत के घर में अगस्त माह में लगभग 20 थान जेवरो की चोरी हो गयी पीड़ित के भाई वीरेंद्र ने थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की पर एसओ ने उन्हे यह कह कर टरका दिया कि पुलिस अपने सूचना तंत्र के माध्यम से चोर का पता लगायेगी फिर जब चोर के करीब पहुंच जायेंगें तब जाकर मुकदमा दर्ज कर खोल भी देंगे। पर अब जब लगभग पंद्रह दिन बीत गये और पुलिस कुछ नही की तब पीड़ित मुकदमा दर्ज की मांग करने लगा जिसपर धर्मसिंहवा पुलिस ने पैतड़ा बदल कर उच्चाधिकरियो से आदेश कराकर लाने की बात कह दी। पीड़ित के मुताबिक अब धर्मसिंहवा की पुलिस से कोई उम्मीद नही रह गयी है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!