संतकबीरनगर जिले में भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी और जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव की मौजूदगी में भाजपाइयों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई। उनके जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की। आपको बता दें कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दी दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के NH 28 नेदुला स्थित कार्यालय पर मनाया गया जहां जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव के अलावा भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि पंडित जी का सपना था कि हर जन कल्याणकारी योजना का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। “समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए योजनाएं बननी चाहिए” उनके इसी विचार को आगे लेकर चलने वाली हमारी पार्टी आज सबका साथ सबका विकास की सोंच के साथ देश प्रदेश के विकास के साथ गरीबो के हक में तमाम तरह की जनकल्याण कारी योजनाएं चला रही है।पार्टी ने युगपुरुष उपाध्याय जी के विचारों को अपना मिशन बनाकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के हित मे काम कर रही है। वैभव ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया,उनके विचार देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और चिंतक बताते हुए वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि समय समय पर विभिन्न चुनौतियों व समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अपने विचारों से देश को मार्गदर्शन दिया।