जोगिया – ब्लॉक परिसर जोगिया मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पऱ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी हर तबके तक पहुंच सके मेले का आयोजन ब्लॉक परिसर मे किया गया वही भाजपा कार्यकर्त्ता महेंद्र लोधी मंडल प्रभारी जोगिया धर्मेंद्र गौड़ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी जोगिया ओजस्वी राज ने सम्बोधित करते हुए कहा हर गरीब परिवार तक कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके इसलिए यह मेला लगाया गया लेकिन यह यही समाप्त नहीं होता किसी भी योजनाओं के संबंध हर व्यक्ति सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खुले कार्यालय के समय मे जानकारी लें सकते है इसी क्रम मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जोगिया ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपस्थिति जन समुदाय को दिया जिसमे बताया गया हर गरीब परिवार के लिए आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, मुख्य मंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाया जा रहा जिससे हर लाभार्थी को हर वर्ष 5 लाख की निःशुल्क दवा कार्ड के माध्यम से लाभान्वित हो सकते है वही युवा कल्याण विभाग सिद्धार्थ नगर लक्ष्मी बर्मा के देखरेख मे स्टाल लगाया गया जिसमे युवक /महिला मंगल दल संगठन उसके कार्य पऱ लोगों को जानकारी दी गयी मंगल दल के कार्यों को BDO जोगिया ने सराहना भी किया इस प्रकार देखा जाये तो जनपद के सभी विभागों का स्टाल लगाया गया और लोगों जागरूक किया जिससे हर योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच सके इसी क्रम चयनित लभार्थी, PM आवास, मुख्यमंत्री आवास, बृद्धा पेंशन, ऋण प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी द्वारा वितरण किया गया।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI