विगत कई वर्षों की मांग के बाद अब जाकर सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत कोईलसा के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।जिला पंचायत विभाग तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं गरीब संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष महताब आलम”लड्डू” के प्रयासों से यह कार्य संभव हो सकता है। तीन सौ मीटर से अधिक आरसीसी नाले का निर्माण होगा जिससे जल निकासी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत मिलेगी ।जिला पंचायत विभाग के जेई सोमनाथ गौतम ने बताया कि तीन सौ मीटर से अधिक आरसीसी नाले का निर्माण होगा जिसकी खोदाई हो चुकी है और जल्द ही पक्का काम शुरू कराया जाएगा। शब्बीर अहमद,रहमान अली,हाफिज अलीमुल्लाह,अंजारूलहक समेत अन्य लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से जलनिकासी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस बड़ी परेशानी से जल्द ही निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों ने इसको लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम को धन्यवाद दिया है।