संतकबीरनगर-राम राज्य की स्थापना और सामाजिक समरसता के सन्देश को लेकर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के तामेश्वरनाथ में रात्रि चौपाल लगाया। इस चौपाल के माध्यम से जहां उन्होंने तामेश्वर नाथ मण्डल के मण्डल शक्ति केंद्र, और बूथ के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया वहीं उन्होंने ग्रामीणों की से परिचय कर उनकी तमाम समस्याओं को सुनते हुए उसके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। बीजेपी नेता वैभव ने साथ क्षेत्र की जनता और पदाधिकारीयो को सम्बोधित कर उनके साथ सहभोज कर सामाजिक समरसता की कड़ी को और आगे बढाने का काम किया।चौपाल के मुख्य अतिथि भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने मण्डल शक्ति केन्द्र,व बूथ पदाधिकारीयों से परिचय प्राप्त साथ सहभोज कर सामाजिक समरता का मिशाल पेश किया।चौपाल में मौजूद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वैभव ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साझा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित जी के विचारों को आत्मसात कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के हक मे तमाम योजनाएं चलाकर सबका साथ सबका विकास कर रही है। आज देश आत्मनिर्भता की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है, आज हमारी सीमाएं सुरक्षित है, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत उज्ज्वला आदि योजनाओं के संचालन से गरीबो के दिन बहुरे हैं, सभी खुशहाल है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा आम जनमानस का भला किया है।कार्यक्रम के दौरान प्रहलाद भारती आनंद भारती सूर्य देव भारती ओम अनुपम भारती बच्चा भारती संतोष भारती हनुमान भारती रामकृष्ण भारती शिवदयाल भारती इंद्रजीत यादव ओम प्रकाश गुप्ता मनीष पाल जुग्गी लाल गौरी शंकर सिंह अंबिका चौधरी अच्छेलाल सुखराज भारती शैलेंद्र यादव सियाराम भारती अरुण भारती देव नारायण यादव कुशहर हरिजन राजकिशोर सुभाष चंद्र शुभम भारती शेखर भारती राम सिंह भारती प्रधानाचार्य हेमंत कुमार भारती सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के मंडल व बूथ कार्यकर्ता व आम जनमानस उपस्थित रहे।