संतकबीरनगर-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद तहसील ईकाई की बैठक आगामी 3 अक्तूबर दिन रविवार को ब्लाक सभागार खलीलाबाद आयोजित की गई है।
उक्त जानकारी खलीलाबाद तहसील के मीडिया प्रभारी अतहरूल बारी ने देते हुए तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के सभी पत्रकारों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।