सेमरियावां(संतकबीरनगर)। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए क्वालिटी इम्प्रूवमेंट समीक्षा बैठक हुई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में अधीक्षक डा. जगदीश पटेल ने मंगलवार को समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए क्वालिटी इम्प्रूवमेंट समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। सभी पटल के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें उनकी समस्याओं का समाधान करें।
इस दौरान डा. जावेद अख्तर अंसारी, डा. सबा नुसरत, राजेश कुमार पाण्डेय, राम सजीवन, दिनेश कुमार गुप्ता, विद्या सिंह, विद्यावती सिंह, अनीता चौधरी, शीला शर्मा, अबुल कलाम, चांदनी खातून, शान्ति देवी, सायरा खातून आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI