सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर ।पिछले दिनों महिला जागो हक मांगो प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कामिनी देवी ने अपनी संगिनीयों के साथ एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा। जिसमें उन्होंने सरकारी अस्पताल में डाक्टरों और वहां के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि आशा संगिनीयों की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती ,ना ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में उनका कोई दखल होता है ।ऐसे में उन्होंने मांग की है कि आशा संगिनीयों को 6 माह का प्रशिक्षण देकर उन्हें सरकारी अस्पताल से जोड़ा जाए ताकि समयानुसार आशा संगिनियां भी लाभान्वित हो सकें ।ज्ञापन देने वालों में मालती शुक्ला कामिनी देवी ,राधिका देवी, माया देवी और लक्ष्मी चौहान आदि आशा संगिनीयां मौजूद रहीं।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

सिद्धार्थनगर-महिला जागो हक मांगों प्नकोष्ठ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

सिद्धार्थनगर ।पिछले दिनों महिला जागो हक मांगो प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कामिनी देवी ने अपनी संगिनीयों के साथ एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा। जिसमें उन्होंने सरकारी अस्पताल में डाक्टरों और वहां के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि आशा संगिनीयों की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती ,ना ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में उनका कोई दखल होता है ।ऐसे में उन्होंने मांग की है कि आशा संगिनीयों को 6 माह का प्रशिक्षण देकर उन्हें सरकारी अस्पताल से जोड़ा जाए ताकि समयानुसार आशा संगिनियां भी लाभान्वित हो सकें ।ज्ञापन देने वालों में मालती शुक्ला कामिनी देवी ,राधिका देवी, माया देवी और लक्ष्मी चौहान आदि आशा संगिनीयां मौजूद रहीं।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!