बस्ती गौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगही में दो नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव के पंचायत ने ऐसा फरमान सुनाया जिसको सुनकर रूह कांप उठेगी। दोनों ही नाबालिग प्रेमी जोड़े के मुंह में कालिख पोत कर गले में जूता और चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया, दोनों ही नाबालिक प्रेमियों के घर वाले इस फरमान से आहत दिखे, दरसल मामला रविवार का है जब दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से प्यार करते हुए आपत्तिजनक हालत में पाए गए इसी बात को लेकर ग्रामीणों द्वारा कल पंचायत बुलाई गई पंचायत ने फरमान जारी कर दिया गया इन दोनों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाए कार्रवाई ऐसी की इंसानियत भी शर्मसार हो जाएगी दोनों ही प्रेमी युगल के मुंह पर कालिख पोत कर जूता चप्पल का माला पहनाकर गांव के गांव के बाहर सड़क पर घुमाया गया किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही गौर थाने की पुलिस हरकत में आई, पीड़ित नाबालिक मां की तहरीर पर गौर थाने में 13 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नाम जद एवं बाकी अज्ञात के ऊपर एफ आई आर दर्ज किया स्थानीय पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाना शुरु कर दी। बस्ती जिले में यह घटना कई सालों बाद सामने आई है प्यार का सजा मुंह पर कालिख पोत कर और जूता चप्पल का माला पहनाकर दिया गया जबकि भारतीय संविधान में पंचायत नाम की कोई चीज नहीं है थाने में दी हुई तहरीर में पीड़ित युवती की मां ने कहा बच्चे नाबालिक थे पंचायत इसीलिए बुलाई गई थी दोनों के बालिक हो जाने पर हम अपने बिटिया का विवाह उसके प्रेमी से कर देंगे लेकिन गांव के कुछ अराजक तत्वों ने मामले को तूल पकड़ा दिया दोनों ही प्यार करने वाले मासूमो को सजा मिली है प्यार करने वालों को इस तरह की सजा देना अपराध की श्रेणी में आता है जिस को समाज मान्यता नहीं देता है उसे संविधान ने मान्यता दिया है चाहे जिस कास्ट का हो चाहे जिस धर्म का हो अगर आपस में प्यार करते हैं तो कानून उनके साथ हैं जिंदगी जीने का अधिकार सबको है लेकिन ऐसे कट्टरता की वजह से समाज के अंदर एक अलग संदेश जाता है, सीओ हरैया ने कहा गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में एक अनुसूचित जाति की लड़की से प्यार करने पर गांव के ही अनुसूचित जाति के लड़के को गांव की पंचायत मे दोनों के ऊपर फरमान जारी करते हुए कहा इनके मुंह पर कालिख पोत कर गांव के बाहर सड़क पर घुमाया गया जिसकी जानकारी होते ही गौर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और वादिनी की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है मै स्वयं मौका-ए-वारदात पर मौजूद हूं आगे की कार्रवाई की जा रही है गांव में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है कानून व्यवस्था की कोई कमी नहीं है ।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI