सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   - ईओ ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।   बखिरा। नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सम्बन्धित परिवार के बजाए किसी अन्य व्यक्ति को परिवार रजिस्टर की नकल दे दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने अधिशासी अधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत किया है। झुंगिया निवासी लालचन्द निषाद का आरोप है कि लेडुआ-महुआ निवासी एक व्यक्ति ने नगर पंचायत बखिरा के कार्यालय से उसके परिवार के परिवार रजिस्टर की नकल को नगर पंचायत कर्मियों को झांसे में लेकर प्राप्त कर लिया। जबकि नकल लेने वाले व्यक्ति का उसके परिवार से कोई भी सम्बन्ध नही है। इस बात की जानकारी होने पर उसने नगर पंचायत कार्यालय पर सम्पर्क किया, किन्तु उसे कोई भी सन्तोषजनक जवाब नही मिला। उसे आशंका है कि परिवार रजिस्टर की नकल लेने वाले व्यक्ति द्वारा इसका गलत उपयोग किया जा सकता है। पीड़ित लालचन्द ने कहा कि अधिशासी अधिकारी से मिलकर उसने मामले की शिकायत किया है। ईओ प्रदीप शुक्ला ने कहा कि वह मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-गलत व्यक्ति द्वारा परिवार रजिस्टर नकल लेने की ईओ से शिकायत_रिपोर्ट-नागेश सिंह

 

– ईओ ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

 

बखिरा। नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सम्बन्धित परिवार के बजाए किसी अन्य व्यक्ति को परिवार रजिस्टर की नकल दे दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने अधिशासी अधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत किया है।
झुंगिया निवासी लालचन्द निषाद का आरोप है कि लेडुआ-महुआ निवासी एक व्यक्ति ने नगर पंचायत बखिरा के कार्यालय से उसके परिवार के परिवार रजिस्टर की नकल को नगर पंचायत कर्मियों को झांसे में लेकर प्राप्त कर लिया। जबकि नकल लेने वाले व्यक्ति का उसके परिवार से कोई भी सम्बन्ध नही है। इस बात की जानकारी होने पर उसने नगर पंचायत कार्यालय पर सम्पर्क किया, किन्तु उसे कोई भी सन्तोषजनक जवाब नही मिला। उसे आशंका है कि परिवार रजिस्टर की नकल लेने वाले व्यक्ति द्वारा इसका गलत उपयोग किया जा सकता है। पीड़ित लालचन्द ने कहा कि अधिशासी अधिकारी से मिलकर उसने मामले की शिकायत किया है।
ईओ प्रदीप शुक्ला ने कहा कि वह मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!