संतकबीरनगर जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन समाजसेवी के निर्देशन में उनके खलीलाबाद स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल के जिम्मेदार डाक्टरों द्वारा हॉस्पिटल में ही फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। पढाई के साथ दवाई के सिद्धांत को अमलीजामा पहनाने की इसी कड़ी में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु आयोजित इस मेडिकल कैम्प का समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।कैम्प के उद्घाटन के पूर्व उन्होंने माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्वर्गीय पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर फ्री मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया।
भारी बारिश के बीच सूर्या हाॅस्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज में आयोजित इस कैमल में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच के साथ उन्हें जरूरी परामर्श के साथ फ्री में दवाई दी गयी।। कैंप मे बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन एमडी चिकित्सकों ने सूर्या एकेडमी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें दवा का वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी डॉ उदय चतुर्वेदी ने कहा कि जनपदवासियों के स्वास्थ्य बेहतरी के लिए ही सूर्या हॉस्पिटल की बुनियाद उन्होंने रखी है, अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की सुविधा उपलब्ध है। निःशुल्क कैम्प को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जहां समय समय पर कैम्प का आयोजन किया जाता है वहीं जरूरतमंदों को सुविधाएं देने के लिए ग्रामीण आँचलो में भी लगातार कैम्प का आयोजन सिलसिलेवार तरीके से होता चला आ रहा है, ये सिलसिला आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा।