संतकबीरनगर– बुनकर समाज के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन इसका पूरा लाभ तभी मिल पाएगा जब बुनकर समाज संगठित होगा। इस समाज के हित में सरकार की ओर से कई योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं में से अधिकांश पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। यह समाज इसका लाभ उठा सकता है। उक्त बातें भाजपा के कद्दावर नेता व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यपाल पाल ने जिले के कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर स्थित नगर पंचायत सभागार में आयोजित बुनकर सम्मेलन में कही। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बीजेपी नेता सत्यपाल पाल ने कहा कि कांग्रेस और अन्य सरकारों ने बुनकरों के साथ सिर्फ छल किया,बुनकरों की समस्याओं प किसी सरकार ने नही ध्यान दिया जिसके चलते दूसरों के लिए कपड़ा बुनने वाले बुनकर भाई खुद के कफ़न के लिए मोहताज हो चले थे लेकिन हमारी सरकार ने बुनकरी कारोबार में सब्सिडी और सस्ती बिजली के साथ तमाम सहूलियतें देकर बुनकरी कारोबार को पटरी पर लाया जिसके चलते आज बुनकर खुशहाल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा बुनकरों के हित के लिए काम कर रही है। बुनकर समाज संगठित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।