जे
सिद्धार्थनगर नगर के डुमरिया गंज के राजकीय कन्या इंटर कालेज प्रांगण मे आज सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ जी का आगमन हुआ । मुख्यमंत्री ने जिले को 524.07 करोड की लागत से 300 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास किया, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रो का वितरण किया मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा उन्होंने कहा की 2017 से पहले बिजली नही आती थी राशन भी गरीबो को नही मिल रहा था गरीबों का राशन 2017 से पहले चंद परिवार के लोग खा रहे थे हमारी सरकार मे गरीबो को राशन व सभी को बिजली सही ढंग से मिल रही है साढे चार सालो मे हमारी सरकार मे एक भी
दंगे नही हुऐ पूर्व की सरकारों मे छोटी सी घटनाओं मे दंगे हो जाते थे ।गुंडों माफियाओं को इस सरकार ने जड से उखाड़ फेंका है
हमारी सरकार मे हर वर्ग के लोगो का विकास हुआ है बलिकाओं की शिक्षा के लिऐ सुकन्या योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है गरीब परिवार का फ्री मे इलाज हो रहा है 2017 के बाद न तो किसी किसान की भूख से मौत हुई और न ही किसी किसान ने आत्महत्या की। काला नमक चावल की हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने की शुरूआत की है।आज काला नमक चावल की खूशबू केवल सिद्धार्थ नगर ही नही देश और दुनिया मे पहुंच रही है सिद्धार्थ नगर एक ऐसा अकेला जनपद है जहा पांच नगर पंचायत का निर्माण किया गया है डुमरियागंज मे प्रेस कार्यालय बनने पर मीडिया और राघवेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI