सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिले के समस्त विभागों के संगठन के जिला अध्यक्ष एवं महा मंत्री के साथ मोटरसाइकिल जुलूस, के साथ धरना प्रदर्शन किया.
कर्मचारी शिक्षक,अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच सिद्धार्थनगर,उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रैली के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे.
रैली का नेतृत्व विधान परिषद सदस्य (शिक्षक नेता) ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने किया.
ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन को बुढ़ापे का लाठी का सहारा बताते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग किया है.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर प्रदर्शन व ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व प्रधानमंत्री भारत सरकार को दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम प्रदेश के आवाहन पर जिले के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई है।
ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उच्च न्यायालय के आदेशों को भी दरकिनार कर प्रदेश सरकार मनमानी रवैया अपना रही है।
रैली के बाद प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस दौरान उपरोक्त के अलावा राधे रमण त्रिपाठी अनिल सिंह ओमकारनाथ विनय कुमार श्रीवास्तव कलीमुज्जफर सुजीत जायसवाल लालजी गौतम अभय श्रीवास्तव प्रियंका गोस्वामी मुकेश कुमार दिलीप कुमार महेश्वर पांडे सुधीर श्रीवास्तव सीताराम रामजी नागेंद्र राव आशुतोष यादव जितेंद्र नाथ आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI