संतकबीरनगर– जिले के पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आगे आये समाजवादी पार्टी नेता व खलीलाबाद विधानसभा सीट के प्रबल दावेदारों में से एक जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसौदिया ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद समेत दक्षिणांचल क्षेत्र के ऐतिहासिक पौराणिक स्थल बाबा तामेश्वरनाथ धाम,बखिरा झील,कोपिया,धर्मसिंहवा, लहुरादेवा समेत उस सुरंग के जीर्णोद्धार की मांग की है जिसे वर्ष 1680 में खलीलाबाद के प्रशासक खलीलुर्रहमान ने बनवाया था।सपा नेता प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए सभी ऐतिहासिक स्थलों के जल्द जीर्णोद्धार की मांग करते हुए ये तर्क दिया है कि यदि सरकार इन जगहों के विकास पर ध्यान दे तो सभी स्थल एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे जिसके चलते स्थानीय लोगों को फायदा होगा, कई लोग रोजगारपरक होंगे। जनहित के मुद्दों को लेकर शासन प्रशासन से आरपार की लड़ाई लड़ने में माहिर प्रदीप सिंह सिसौदिया की पहचान बेहद बेबाक अंदाज वाले नेता के रूप में कई जाती है जिन्होंने ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों के जीर्णोद्धार की मांग उठाकर पुनः ये साबित किया कि वे जनहित के साथ सर्वहित में कार्य करने वाले नेताओं में से एक है।