संतकबीरनगर-देश को विकास की मुख्यधारा में तभी जोड़ा जा सकता है जब गांव का पूर्णरूप से विकास हो और अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके ।उक्त बातें खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सेमरियावां ब्लाक में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के तीन दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण के प्रथम दिन उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने के दौरान कह रहे थे।
इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि सरकार स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके उनको अध्ययन के लिए किताबों समेत अन्य प्रकार की सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करवा रही है।सरकार आर्थिकरूप से कमजोर लोगों के लिए आवास उपलब्ध करा रही है।
सदर विधायक ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उसको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम ग्राम पंचायत स्तर से ही शुरू करना होगा । गावं में स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वच्छता,शुद्व पेयजल आदि की व्यवस्था कराना ग्राम पंचायत और उसके प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।सदर विधायक ने इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को नसीहत दी कि पूरे ब्लाक के मुख्यालय के विकास के लिए प्रयासरत रहे और आपसी एकता बनाएं रखें।
इसके पूर्व परिचय के दौरान कई ग्राम पंचायत के प्रधानों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तथा मानदेय बढाए जाने की मांग की । वहीं कुछ ग्राम प्रधानों ने सड़क और नाली की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिसपर उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।इसके पूर्व सदर विधायक एडीओ.पंचायत शशिभूषण पांडेय दर्शाया माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तदोपरांत सदर विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,प्रशिक्षक दीनानाथ गुप्ता,कामाक्षी मास्टर ट्रेनर,संजय सिंह,भाजपा कांटे मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र पांडेय, प्रदीप पांडेय,प्रवीन कुमार यादव,प्रदीप पांडेय,करम हुसेन,रामवृक्ष यादव, शमीम अहमद,अब्दुल हकीम, नरेंद्र कुमार,मुख्तार अहमद, ताजुद्दीन,अदील अहमद,राम नारायन चौधरी, दीनानाथ चौधरी,वृजनाथ चौधरी,शमीम अहमद,जमालुद्दीन,महफूज अहमद,सईदुज्जमा,इरशाद अहमद,राम सूरत चौधरी,राजकुमार,जावेद अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।