सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       सेमरियावां(संतकबीरनगर)। बुधवार को विकास खण्ड सेमरियावां के स्थानीय बाजार में क्षय सक्रिय खोज अभियान के तहत सेंपल लिया गया। इस दौरान क्षय रोग के लक्षण तथा उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। क्षय सक्रिय खोज अभियान माह अक्तूबर पूरे जनपद में एमएमवी(स्वचलित सीवी नाट वैन) चलाई जा रही है। जिसके क्रम में बुधवार को सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के स्थानीय बाजार में 14 लोगों का सैंपल लिया गया। इस दौरान बलगम की जांच की गई। जिससे कि अधिकतर टीबी मरीजों को खोजा एवं इलाज किया जा सके। साथ ही लोगों को टीवी के प्रति जागरूक करते हुए इसके मुफ्त इलाज एवं मिलने वाली पोषण भत्ता के बारे में लोगों को बताया गया। इस दौरान देवव्रत लाल श्रीवास्तव एसटीएस, मुहम्मद परवेज एसएलटीएस आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-अभियान के तहत क्षय रोगियों का लिया गया सेंपल_रिपोर्ट-मुहम्मद परवेज अख्तर

 

 

 

सेमरियावां(संतकबीरनगर)। बुधवार को विकास खण्ड सेमरियावां के स्थानीय बाजार में क्षय सक्रिय खोज अभियान के तहत सेंपल लिया गया। इस दौरान क्षय रोग के लक्षण तथा उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
क्षय सक्रिय खोज अभियान माह अक्तूबर पूरे जनपद में एमएमवी(स्वचलित सीवी नाट वैन) चलाई जा रही है। जिसके क्रम में बुधवार को सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के स्थानीय बाजार में 14 लोगों का सैंपल लिया गया। इस दौरान बलगम की जांच की गई। जिससे कि अधिकतर टीबी मरीजों को खोजा एवं इलाज किया जा सके। साथ ही लोगों को टीवी के प्रति जागरूक करते हुए इसके मुफ्त इलाज एवं मिलने वाली पोषण भत्ता के बारे में लोगों को बताया गया। इस दौरान देवव्रत लाल श्रीवास्तव एसटीएस, मुहम्मद परवेज एसएलटीएस आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!