संतकबीरनगर– जिले के ग्रामीण आँचल में आधुनिक शिक्षा की अलख जगाने के साथ वालीबॉल खेल को बढ़ावा देने वाले उत्तरप्रदेश वालीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष व नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों, खेल प्रेमियों समेत समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने सन्देश में कहा है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की उपासना का प्रतीक शारदीय ‘नवरात्रि’ का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। इस दौरान शक्ति पूजा के विविध अनुष्ठानों से आध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने कामना की है कि नवरात्रि पर समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति और समृद्धि बनी रहे।आपको बता दें कि सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी माता दुर्गा में विशेष आत्था रखते हैं इसलिए इस नवरात्रि वो ब्लॉक क्षेत्र के पिकौरा गांव में 08 अक्टूबर को प्रस्तावित माता दुर्गा मंदिर की आधारशिला रखेंगे। शारदीय नवरात्रि पर जारी अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि नवरात्रि में 9 दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ श्रद्धालु शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं। धर्मग्रंथों में देवी के शक्ति, नारी, लक्ष्मी जैसे कई स्वरूप माने गए हैं। कन्याओं को देवी का प्रतिरूप मानकर नवरात्रि में उनके पूजन की भी परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आराधना के साथ नारी शक्ति के सम्मान का भी पर्व है।