&मेंहदूपार में शुरू हुई सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ।
&दिन में होगा कथा तो रात में किया जाएगा रामलीला का मंचन।
सांथा ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का भव्य शुरूआत हुआ। महायज्ञ के शुरूआत में गुरुवार नवरात्रि के पहले दिन भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें कुल 108 कन्याओं द्वारा कलश उठाया गया और पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजन के बाद सिद्धार्थ नगर जनपद के भूवही घाट से जल भर कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया।
यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नवरात्रि में मेहदूपार में भव्य शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद 108 कलश में जल भरकर स्थापित किया गया। महायज्ञ में दिन आचार्य संतोष जी शुक्ल जी महाराज द्वारा दिन में कथा का रसपान कराया जाएगा और रात्रि में महराजगंज के रामलीला मंगली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे नौ दिन चलेगा पन्द्रह अक्टूबर को पूर्णाहुति होगी और रात्रि में भव्य माता जागरण का आयोजन किया गया है। कलशयात्रा में मुख्य रूप से महंथ शेखर दास, रवीन्द्र शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, लवकुश, रणजीत, ब्रह्मानंद, महेंद्र, भवानी शंकर आदि लोग मौजूद रहे।