संतकबीरनगर-सेमरियावां ब्लाक सभागार में पंचायत राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के परिचायात्मक शिविर एवं प्रशिक्षण के दूसरे दिन विकासखंड के आठ न्याय पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।खास यह रही है इस दौरान शासन के शासनादेश की भी पोल खुल गई शिविर में महिला प्रधानों की उपस्थिति नगण्य रही । जबकि सरकार और पंचायत राज विभाग का सख्त निर्देश है कि ऐसी बैठकों या प्रशिक्षण शिविरों में ग्राम प्रधान ही उपस्थित हों लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब ऐसे में आरक्षण का लाभ पाने वाली महिला प्रतिनिधि कितना जागरूक हो पाएगीं यह काफी गंभीर विषय है।वहीं इस दौरान
प्रशिक्षक दीनानाथ गुप्ता ने समितियों की बैठक, समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्य,उसके कोरम तथा सदस्यों की उपस्थिति को लेकर प्रधानों को जागरूक किया।इस दौरान शुद्व जल कैसा हो और किस प्रकार से इंडिया मार्का हैंडपंप की जांच की जाए इसके बारे में बीपीएम राजेश पांडेय ने जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला क्षय रोग विभाग के कृष्ण चंद ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी के लक्षण उसके उपचार तथा सावधानियों एवं इलाज के बारे में जागरूक किया।
शुद्व जल कैसा हो और किस प्रकार से इंडिया मार्का हैंडपंप की जांच की जाए इसके बारे में बीपीएम राजेश पांडेय ने जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायतों के अधिकार, विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन की जानकारी तथा अन्य विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे भी बताया गया।इस दौरान पंचायत लर्निंग सेंटर द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी गयी।ग्राम पंचायत में जनसुविधा केन्द्र की स्थापना और उसके लाभ के बारे भी बताया गया।इसके अतिरिक्त कार्ययोजना बनाने उसकी तैयारी के बारे भी बताया गया।
यूनिसेफ के ब्लाक कोआर्डिनेटर श्याम सिंह द्वारा दस्तक अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया ।कोविड टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया
आनलाइन प्रश्नोत्तरी के बारे में भी पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी जिससे उनके जानकारी के माध्यम से पंचायत राज विभाग द्वारा विशिष्टता का प्रमाणपत्र दिया जा सके।इस दौरान एडीओ पंचायत शशिभूषण पांडेय, ,बीपीएम राजेश पांडेय,सचिव रजनी सिंह, असादुल्लाह,विमला यादव,आलोक गुप्ता, योगेन्द्र कुमार गौड़, शिवेंद्र चौधरी, ट्रेनर दीनानाथ गुप्ता,ट्रेनर कामाक्षी, प्रधान इनामुल्लाह कुरैशी,हाजी मोहम्मद शफीक, हबीबुर्रहमान,मसऊद अहमद,इरशाद अहमद, ताजुद्दीन,एजाज अहमद राजू,तैय्यब अली,मो.अयूब गोविंद कुमार,तैय्यब अली, राजेंद्र प्रताप,अदील अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।