“तलवारों की धारो पर इतिहास हमेशा बनता है जिस ओर जवानी चलती है उस और जमाना चलता है” किसी शायर की ये पंक्तियां संतकबीरनगर जिले के रहने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सत्यपाल पाल पर एकदम सटीक बैठती है। गौरतलब हो कि सत्यपाल पाल नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिगपाल पाल के छोटे भाई हैं जिनके अंदर युवा नेतृत्व की भरपूर क्षमता के साथ बेहतर सूझबूझ भरी राजनीति छुपी देख बीजेपी ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। विगत वर्षों से पार्टी हित मे कार्य करते चले आ रहे सत्यपाल पाल युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं। उनके जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन की ख़बर पर जहां बीजेपी का युवा मोर्चा गदगद दिखा वहीं जिला अध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हे नई जिम्मेदारी की बधाई देते हुए उनके उज्ज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। युवाओं, व्यापारियों के बीच लोकप्रिय सत्यपाल पाल को अपना रोल मॉडल मानने वाले तमाम युवाओं ने उनके मनोनयन पर खुशी जताते हुए पार्टी हाईकमान के प्रति आभार जताया है। जिला उपाध्यक्ष के पद पर सत्यपाल पाल के मनोनयन को पार्टी का बेहतर निर्णय बताते हुए स्वर्ण कारोबारी रूपेश वर्मा ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ सत्यपाल पाल को नई जिम्मेदारी देकर पार्टी ने इस बात का संकेत दे दिया है कि आगामी चुनाव में सत्यपाल पाल के दम पर पूरे पूर्वांचल में भाजपा अपना पताका लहरायेगी।