“मुमताज” ने फिर पेश की कौमी एकता की मिसाल….
माँ अम्बे के द्वार पर माथा टेक मांगा आशीर्वाद……
क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और कौमी एकता की मांगी दुआ.
“मज़हब नही सिखाता आपस मे बैर रखना” के मर्म को समझने वाले कौमी एकता के प्रतीक “मुमताज” ने एकबार फिर हिन्द मुस्लिम एकता की नई नज़ीर पेश कर नवरात्रि के अवसर पर मां अम्बे के दरबार मे हाज़िरी लगाई। सदर विधायक जय चौबे, पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, समाजसेवी डॉ उदय,समाजसेवी हाजी शब्बीर को अपना आदर्श मानने वाले जिले के सबसे बड़े ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख ने नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर कांटे समेत विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गा के पांडाल स्थल पर पहुंचे मुमताज अहमद ने सहयोग राशि उपलब्ध कराने के साथ जगह जगह आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हिन्दू देवी देवताओं के जयकारे लगाए।ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गाँव मे अपने अग्रजों के साथ माता दुर्गा के नेत्र पटल को खोलने वाले प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब एक ईश्वर एक पिता एक माता को मानने वाले लोग हैं, हिन्दू भाई हमारे त्योहारों में आकर हमे ईद, बकरीद, आदि की बधाई के साथ हम सबके बीच सेवइयां खाते हैं ठीक उसी तरह धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की परिकल्पना के तहत सभी को एकजुट होकर एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर हम सब एक ऐसा माहौल क्रिएट करे जिससे पूरे विश्व मे ये सन्देश जाय कि भारत के लोग भारत की एकता अखंडता के प्रति एक है और सदैव एकजुट रहेंगे…इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष कांटे गजेंद्र पांडे, राम जी चौधरी प्रधान,अजय पांडेय, पिंटू,बलराम यादव, चंदन वर्मा, रवि गुप्ता, शकील अहमद,नुमान अहमद समेत सैकड़ो रहे उपस्थित