सेमरियावां।संतकबीरनगर
जनपद में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
द्वारा कल सेमरियावां ब्लॉक के दिव्यांगों के सहायक उपकरण के लिए चिन्हीकरण हेतु ब्लॉक सभागार में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सेमरियावां ब्लॉक सभागार में कल 11 बजें से 3 बजें तक ब्लॉक के विभिन्न दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चिन्हीकरण शिविर का आयोजन होगा जहाँ शिविर स्थल पर आने वाले दिव्यांगजनो को पहले से जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दिव्यांगजन प्रदर्शित फोटो के साथ शिविर में पहुंचना होगा जहाँ शिविर में संबंधित अधिकारियों के माध्यम से दिव्यांगो का चिन्हीकरण कर उन्हें सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकर ,ब्लाइंड स्टिक आदि उपकरणों के लिए चिन्हित किया जायेगा। तो वहीं युवा सेवा समिति के संयोजक रिजवान मुनीर ने सेमरियावां ब्लॉक के सभी दिव्यांगजनो से अपील करते हुए कहा हैं कि ब्लॉक के सभी दिव्यांगजन कल सेमरियावां ब्लॉक सभागार में आयोजित होने वाले सहायक उपकरण चिन्हीकरण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और शासन से मिल रहे सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित होकर योजना का लाभ ले।।