हैंसर ब्लॉ क में शांतिपूर्वक शिक्षक चुनाव संपन्न
संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ब्लॉक इकाई हैंसर का शिक्षक अधिवेशन/ चुनाव शांतिपूर्वक बीआरसी हैंसर में मंगलवार के दिन संपन्न हुआ।
प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बस्ती के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह चुनाव अधिकारी और मंत्री बालकृष्ण ओझा पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।
चंद्रिका सिंह ने मतगणना के बाद बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव को 218 मत मिले। जबकि राजकुमार शुक्ल को 143 मत मिले।मंत्री पद के उम्मीदवार राम करन को 182 मत मिले जबकि संजय प्रसाद को 174 मत मिले।5 मत अवैध मिले।कोषाध्यक्ष पद के लिए जनार्दन चौधरी को 185 मत मिले और राम शंकर को 169 मत मिले।इसमें 7 मत अवैध पाया गया। कुल 362 मत पड़े।
ओम प्रकाश यादव अध्यक्ष,राम करन मंत्री
,जनार्दन प्रसाद चौधरी कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
अधिवेशन में जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा की प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक हित में आंदोलनरत है।पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्रीय मांग को लेकर संघर्षरत है।उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक मांगों को लेकर 28 अक्तूबर को शिक्षकों से जनपद मुख्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया।
अधिवेशन में संरक्षक गंगा प्रसाद यादव,के सी सिंह अध्यक्ष,मो आजम अध्यक्ष ,जफीर अली करखी,विष्णु श्रीवास्तव,उदय प्रताप,शोएब अख्तर,राम निवास,शिवचरण गुप्ता ,सुधीर त्रिपाठी,नूतन राय,अरुण कुमार यादव,आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI