सेमरियावां(संतकबीरनगर)। बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने क्षेत्र के डायग्नोस्टिक सेंटरों की सघन जांच की। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शासन के निर्देश पर डीएम द्वारा गठित टीम ने सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के सेमरियावां स्थित नायला डायग्नोस्टिक सेंटर तथा एसडीसी अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर राजनारायण तिवारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के अधीक्षक डा. जगदीश पटेल भी मौजूद रहे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर राजनारायण तिवारी ने मीडिया को बताया कि पंजीकरण रजिस्टर में कुछ खामियां मिलीं हैं जिसकी नोटिस जल्द ही जारी की जायेगी। साथ ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी। जांच के दौरान दुधारा पहुंची जांच टीम को निराशा हाथ लगी। डायग्नोस्टिक सेंटर पर ताला लगा मिला। इस जांच से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI