संतकबीरनगर– बसपा से सदर विधानस भा सीट के लिए घोषित प्रभारी प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने आज फिर डोर टू डोर सम्पर्क कर लोगों को पार्टी की नीतियों और प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुड्डू भैया की प्राथमिकताएं बताई।
गत कई दिनों से आफ़ताब के पक्ष में ताकत झोंक ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से भेंट की इन कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब्दुल अज़ीम आज तप्पा उजियार के एक और बड़ी ग्राम पंचायत करहीं के ग्राम प्रधान अदील अहमद से मुलाकात कर सियासी मसलों पर चर्चा कर उनसे और ग्रामीणों से आफ़ताब के पक्ष में समर्थन मांगा। ग्रामीणों से विकास के नाम पर, हिन्दू मुस्लिम एकता के नाम पर प्रभारी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने निकले अब्दुल अजीम ने कहा कि आफ़ताब की जीत से क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा,विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल क्षेत्र के रूप में पूरे प्रदेश में स्थापित होगा। आपको बता दें कि प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया के निर्देश में पूर्व जिला उपाध्यक्ष लगातार गाँवो का भ्रमण कर जनता के बीच सुप्रीमो बहन मायावती की नीतियों और एजेंडों को रखने के साथ प्रभारी प्रत्याशी के एजेंडे को रख उनके पक्ष में माहौल बना रहे हैं।ग्राम पंचायत करहीं में ग्राम प्रधान से भेंट कर प्रभारी प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने वाले अब्दुल अज़ीम ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जनता इस बार बसपा के पक्ष में खड़ी है, जनता पूर्ववर्ती सपा और मौजूदा भाजपा से आजिज आ चुकी है, जनता विकास के साथ प्रदेश में कानून के राज स्थापित करने के पक्ष में है, जनता जानती है कि बेहतर कानून व्यवस्था सिर्फ़ बहन माया जी ही दे सकती है इसलिए इस बार जनता भटकने वाली नही है, जनता पूरी तरह से बसपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम ने कहा कि सत्तारुढ़ दल हिन्दू मुसलमानों को बांटकर उनके बीच नफ़रत का ज़हर बोकर सत्ता तो हासिल कर ली पर विकास के मुद्दे पर, रोजगार के मुद्दे पर , किसानों और नौजवानों के मुद्दे सहित कानून व्यवस्था के मुद्दों पर फेल रही, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है,व्यवसायी डरे सहमे है, युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। इसलिए ऐसी सरकार को जनता 2022 में उखाड़ फेंक आदरणीया बहन जी के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।