भनवापुर ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानों से सहयोग की अपील की।
सिद्धार्थनगर।सोमवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों की एक बैठक आयोजित की गयी।जिसमें खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा नें ग्राम प्रधानों को संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दी तथा कोविड टीकाकरण में लोगो से सहयोग की अपील की।
इस दौरान अधीक्षक डॉ शैलेंद्र मणि ओझा नें कहा कि ब्लाक क्षेत्र मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिससे सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग करें।उन्होने कहा कि इस समय दिमागी बुख़ार, एईएस,डेंगू,चिकनगुनिया, मलेरिया,तथा फलेरिया आदि बीमारी होने का खतरा बरसात के नाते बढ़ गया है, इससे बचाव के लिए अपने गांवो में लोगो को किसी भी चीज को खाने से पहले धोने,इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी पीने या उबाल कर पीने,नाली,तालाबों,झाड़ियों की साफ सफाई करने, मछरदानी का उपयोग करने एंटी लारवा का झिड़काव करने आदि के बारे मेँ विस्तृत जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पूरा सहयोग करें जिससे अपने ग्राम पंचायतों को आने वाले समय में जल जनित बीमारीयों बचा सकें।इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, दिलीप मिश्रा,बीएमसी यूनीसेफ,केशव राम,सुनील तिवारी,डॉ.कमलेश मिश्रा,धर्मपाल,उमेश,राम विलास,बृजनंदन शुक्ला,मनोज जयसवाल, चंद्रभान चौधरी,शिवपूजन चौधरी आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI