त्यौहार के दिन हुए सड़क हादसे पर जताया दुःख, व्यक्त की संवेदना……
घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल और अब ट्रामा सेंटर गोरखपुर तक मदद के लिए दौड़े मुमताज……..
संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दशावा गांव के मोड़ पर हुए सड़क हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को दिलासा देने के साथ घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने घटना पर दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन सभी को हर सम्भव मदद का भरोसा जताया। जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने के साथ मुमताज अहमद ने घायलों के समुचित इलाज के लिए सीएमएस डॉ ओपी चतुर्वेदी से टेलीफोनिक बातचीत भी की।आपको बता दें कि बारावफात के दिन जुलुश में शामिल होने वाले बच्चे ट्रैक्टर ट्राली से अपने घर बतसी बत्सा जा रहे थे, ऐसे समय मे जब ट्रैक्टर ट्राली दशावा गांव के मोड़ पर पहुंची थी तभी वो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसके चलते कुल 08 बच्चे ट्राली के नीचे दब गए थे जिन्हें ग्रामीणो ने रेस्क्यू कर ट्राली के नीचे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान जहां एक बच्चे की मौत हो गयी वहीं 01 की मौत बीआरडी मेडिकल गोरखपुर ले जाते समय हो गयी। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर हुए एक बच्चे की मौत की सूचना आने से अब इस हादसे में कुल 03 बच्चों के मरने की ख़बर आ रही है।पूरे घटना पर दुःख जताते हुए मुमताज अहमद ने कहा कि त्यौहार के दिन हुई दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों और घायलों के परिजनों के साथ वो हर संभव मदद के लिए खड़े है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल और अब मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती बच्चों की देखरेख करने वाले मुमताज अहमद ने घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनो का ढांढस बंधवाया।