संतकबीरनगर-दुधारा थानाक्षेत्र के दशावां में मंगलवार को दोपहर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मोहम्मदी के दौरान ट्राली पलटने से वीभत्स हादसे में बत्सी-बत्सा गांव के तीन बच्चों की मृत्यु हो गई और लगभग आठ बच्चे घायल हो गए।
बुधवार को मृत्यु बच्चों का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उनको गावं की आबाई कब्रिस्तान में तदफीन किया गया इस दौरान बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने गावं पहुंचकर मृत्यु और घायल बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि घायल बच्चों के इलाज में कोताही न हो इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी।मंगलवार को भी बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम गुड्डू भय्या के साथ गावं गावं एवं जिला अस्पताल पहुंच कर इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों से मिले थे तथा आर्थिक मदद भी की गई थी ।इस दौरान बसपा नेता ने कहा कि कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती तथा ऐसे हादसों की भरपाई नहीं की जा सकती है । उन्होंने कहा कि परिजनों के इस न सूखने वाले जख्म को काफी हदतक भरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।