एआरपी व शिक्षक संकुल सहित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों ने शिक्षा में नये नवाचार पर किया विधिवत मंथन।
सेमरियावां।संतकबीरनगर
बृहस्पतिवार को न्याय पंचायत दुधारा के कम्पोजिट विद्यालय गंगैचा में शिक्षा संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान एआरपी व शिक्षक संकुल सहित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ कार्य योजना, प्रेरणा लक्ष्य, सहित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया।
इस दौरान एआरपी मोहम्मद इरफान ने शिक्षा संकुल की मासिक बैठक में आये सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षामित्रो को शिक्षा में नये नवाचार को सम्मिलित कर छात्रो को गुणवत्तापरख शिक्षा देने पर जोर दिया। उन्होंने कार्य योजना, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची, कार्य विभाजन, संबंधित शिक्षण योजना बनाना, मिशन प्रेरणा के विभिन्न फेस पर चर्चा किया। नोडल शिक्षक संकुल डा.अशीष कुमार गौतम ने शिक्षको से विचार-विमर्श करते हुए शैक्षिक उन्नयन को आगे कैसे बढ़ाये तथा विभिन्न समस्याओं को हल करने का सुझाव दिया। शिक्षक संकुल सुहेल अहमद ने विज्ञान कीट के विभिन्न प्रकार के इस्तेमाल करने पर शिक्षको को विधिवत सुझाव दिया। बैठक में शिक्षक संकुल, एआरपी सदस्यों ने अपने विचारों को व्यक्त किये तथा सभी प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया कि उत्तम शैक्षणिक कार्य करें जिससे न्याय पंचायत दुधारा प्रेरक पंचायत बन सके। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय गंगैचा के प्रधानाध्यापक मुख्तार आलम ने आये हुए सभी आमंत्रित अतिथियों और सभी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षक संकुल इरफान अहमद, सहायक अध्यापक मुमताज आलम, गुलाब शर्मा, शकील अहमद, इमरान अहमद सहित अधिक संख्या में शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।