एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित हुई टीचर पैरेंट्स मीटिंग
संतकबीरनगर– जिले के ग्रामीणांचल क्षेत्र नाथनगर में वर्षो से मॉर्डन एजुकेशन की अलख जगा रहे SR इंटरनेशनल एकेडमी में आज टीचर पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन हुआ। पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उत्तरप्रदेश बॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष व एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित इस मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी समेत दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंध निदेशक के साथ सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज व सूर्या मल्टीसिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का एकेडमी के जिम्मेदारों ने ज़ोरदार स्वागत किया। एसआर एकेडमी में आयोजित टीचर पैरेंट्स मीटिंग के जरिये अभिभावकों को अपने पाल्यों के शैक्षणिक प्रगति जानने का अवसर मिला। छात्र छात्राओं के उज्ज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यातिथि डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं की हौंसलाफ़जाई करते हुए सबकी पीठ थपथपाई और भविष्य में और बेहतर परिणाम देने की बात कही। इस अवसर पर जिम्मेदार शिक्षकों और एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी की प्रशंसा करते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना
जैसी महामारी से लड़कर जिस तरह एकेडमी के जिम्मेदारों ने बच्चों की पढ़ाई जारी रख उनका भविष्य सवांरने का काम किया वह अति प्रशंसनीय है। डॉ उदय ने एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के दूरदर्शी सोंच की तारीफ करते हुए कहा कि लॉक डाउन में निरंतर ऑनलाइन पढाई के जरिये बच्चों के भविष्य को जिस तरह राकेश चतुर्वेदी ने सवांरा है वह काबिलेतारीफ है।
इस दौरान अपने नौनिहालों के शैक्षणिक कैरियर मे दिखे शानदार उन्नयन को देख अभिभावक भी हर्षित नजर आये। एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्थान के नौनिहालों को शिक्षा, खेल और समसामयिक गतिविधियों मे उच्च शिखर पर स्थापित करके उनकी प्रतिभा को सकारात्मक मुकाम पर पहुंचाया जाय। इसके लिए कभी भी संसाधनों की कमी आड़े नही आने दी जाएगी। श्री चतुर्वेदी ने शिक्षकों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा से छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने की सलाह दिया। अभिभावकों से समय समय पर बच्चों के साथ होने वाली समस्याओं को प्रबंधतंत्र की जानकारी मे उपलब्ध कराने की भी सलाह दिया। इससे पहले एमडी राकेश चतुर्वेदी और सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का स्वागत किया। अभिभावकों ने भी बड़ी बेबाकी से अपनी राय व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, राजीव गुप्ता, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, शंकर यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।