संतकबीरनगर जिले के दिग्गज सपा नेताओं में शुमार समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने कार्टून के जरिये केंद्र की मोदी सरकार का मज़ाक उड़ाया है।
किसान सम्मान निधि योजना का नया नाम “धोती खोलकर पगड़ी बांधना” देते हुए उन्होनें पेट्रो मूल्यों में लगातार इज़ाफ़े का हवाला देकर इसे सिर्फ छलावा बताया है। उर्बरकों की कीमतों में बेतहाशा बढोत्तरी के साथ डीजल के दामो में हर रोज हो रहे बढोत्तरी को लेकर उन्होने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसान सम्मान निधि योजना का मज़ाक बनाते हुए कार्टून के जरिये प्रदर्शित किया है कि 1100₹ की डीएपी खाद की बोरी अब 1900₹ में मिल रही है, 65₹ प्रति लीटर जो डीजल मिलता था उसकी कीमत 92₹ कर किसानों के खाते में 2000₹ डालने का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि किसानों किसान सम्मान निधि की जरूरत नही, किसानों को जरूरत है सस्ते बीज, सस्ते उर्बरक और सस्ते डीजल की जिससे देश के अन्नदाता खेती बाड़ी आसानी से कर सके। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी किसान विरोधी सरकार को जनता, किसान, नौजवान, व्यापारी उखाड़ फेंक 2022 में आदरणीय अखिलेश जी के नेतृत्व वाली सरकार उत्तरप्रदेश में बनाने जा रहे हैं।