शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंशर्स मंच के तत्वाधान में
30 नवंबर को लखनऊ रैली का आह्वान
संतकबीरनगर।शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी एवं पेंशनर्श अधिकार मंच के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को पुरानी पेंशन की बहाली सहित विभिन्न विभागीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका देवी यादव संचालन राम भजन संयोजक और जफीर अली ने किया
जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव,संयोजक राम भजन यादव,महामंत्री बद्री प्रसाद श्रीवास्तव ,हरी बक्श सिंह, ओपी यादव,जफीर अली के नेतृत्व में मुखमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र जिला अधिकारी को दिया गया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों के समर्थन में कहा की पुरानी पेंशन नहीं बहाल की गई तो शिक्षक कर्मचारी आर पार की लड़ाई को तैयार है।
शिक्षकों को को राज्य कर्मचारी की तरह एसीपी , कैशलेस चिकित्सा सुविधा,उपार्जित अवकाश व द्वितीय शनिवार को अवकाश,विद्यालयों में सांविलियां व्यस्था समाप्त हो,सभी प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदोन्नति शीघ्र हो,रिक्त पद भरे जाएं। माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 8 बजे से सायं 4,30 बजे तक खोले जाने का शासनादेश वापस हो।
रसोइया,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा वर्करों,रोजगार सेवकों सफाईकर्मी आदि को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की गई।राजस्व लेखपाल का पदनाम उपनिरीक्षक किया जाए।वेतन विसंगति दूर करने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन को अंबिका देवी यादव,हरी बक्श सिंह,गंगा यादव,राम भजन यादव,बद्री प्रसाद श्रीवास्तव,सुभाष चंद्र,शिव कुमार गुप्त,परमहंस गौतम,बुद्धिराम चौधरी,राजेश कुमार यादव,विजय प्रताप पाल, ओपी यादव,के सी सिंह,जफीर अली करखी,मो आजम,शोएब अख्तर,राम शरण,अरुण यादव,शिवानंद मिश्र,अवधनारायण मिश्र,राजेश वर्मा,संजय शर्मा,अखिलेश चंद,ऋषिकेश सिंह,ध्रुव जायसवाल,अरुण सिंह , कमाल अहमद,विजय नाथ,राजेश कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर पांडेय,अयोध्या प्रसाद चौधरी ,अभय कुमार चौधरी,सूर्य प्रकाश ओझा,आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी मांगे और विचार रखा।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI