संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 08 किलोमीटर दक्षिणांचल में स्थित बाबा तामेश्वर नाथ मंदिर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। कल यानी 30 अक्टूबर हो होने जा रहे महा दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, यह दीपोत्सव कार्यक्रम भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में हो रहा है जिसमे दीपोत्सव के साथ भव्य आरती कार्यक्रम भी होना निश्चित है। तामेश्वर नाथ धाम मन्दिर में कल आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह और बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी सम्मलित होने आ रहें है। दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने आज समर्थकों के साथ मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। मन्दिर परिसर में स्थित पोखरे के घाट का निरीक्षण कर उन्होंने जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिया। आपको बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि अयोध्या के बाद पूरे उत्तरप्रदेश में संतकबीरनगर का दीपोत्सव भव्य एवं ऐतिहासिक होगा क्योंकि यहां एक साथ एक लाख इक्कीस हज़ार दिए जलाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस बार दीपोत्सव पहले से ज्यादा भव्य होगा।यहां बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी की अगुवाई में लाखों दीप जलाकर नया कीर्तिमान बनाया जाएगा। दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी और भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पहले वर्ष की तुलना में इस बार का दीपोत्सव भव्य होगा। उन्होंने बताया की दीपोत्सव की शाम वाराणसी से आये विद्वान आचार्य गण भव्य आरती कार्यक्रम को भी सम्पन्न कराएंगे।