देश के अग्रणी हिन्दूवादी संगठन हिन्दू जागरण मंच द्वारा हिन्दू समाज की दशा एवं दिशा के चिंतन पर तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग का रविवार को समापन हुआ। इस प्रांतीय अभ्यास सत्र में 24 जिलों के 250 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए 29 अक्टूबर को सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक प्रभाकर, संस्थापक सदस्य राजदेव सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक सत्र का आयोजन किया गया तत्पश्चात अभ्यास सत्र का प्रारंभ हुआ कुल 8 सत्रों में आए हुए प्रतिनिधियों को विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया एवं विस्तृत रूप से चर्चा भी की गई। प्रथम सत्र में प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पांडे ने प्रांतीय गतिविधियों एवं आगामी क्रियाकलापों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में काठमांडू नेपाल से आए राजदेव ने संगठन के इतिहास एवं विश्व भर में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य एवं प्रकल्पों की जानकारी दी तीसरे सत्र में राष्ट्रीय संयोजक अशोक प्रभाकर ने बहू बेटी बचाओ, शक्ति केंद्र, संस्कार केंद्र की सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी एवं प्रशिक्षण दिया गया। चतुर्थ सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांत कार्याध्यक्ष और राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा जिलावार परिचय कराया गया एवं प्रत्येक जिले के कार्य विवरण को भी प्रस्तुत किया गया साथ ही तत्कालिक समस्याओं पर चिंतन मनन किया गया इस सत्र के उद्घोषक रामप्रकाश, नीरज गुप्ता एवं सुबोध सिंह रहे। पंचम सत्र में युवा वाहिनी के प्रांतीय अध्यक्ष पीयूष रंजन एवं महामंत्री प्रवीण ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजना के लिए प्रशिक्षण दिया। छठवें सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें आल्हा गायन, राई गायन एवं बुंदेली वैवाहिक मंगल गीतों का मधुर गायन किया गया, सातवें सत्र में वीरांगना वाहिनी की प्रांतीय महामंत्री शिखा द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया तत्पश्चात अंतिम सत्र में प्रांत एवं जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा की गई अतिथियों का सम्मान एवं आए हुए प्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया गया जिसमें अंचल अड़जरिया को भूमि संरक्षण प्रकोष्ठ का प्रांतीय अध्यक्ष एवं फर्रुखाबाद से आए गोपाल जी को स्वावलंबन प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी सत्रों का संचालन अंचल अड़जरिया द्वारा किया गया। तीन दिवसीय शिविर में प्रतिदिन व्यायाम सत्र भी चलाया गया। संपूर्ण अभ्यास सत्र के संयोजक हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अंचल अड़जरिया रहे साथ ही व्यवस्थाओं की देखरेख झाँसी जनपद के कार्यकर्ताओं की रही। इस अभ्यास सत्र में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश नायक, विभाग उपाध्यक्ष किशोर तिवारी, जिला महामंत्री जयदीप खरे, नगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, मनोज वर्मा, मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI