संतकबीरनगर– पार्टी हाईकमान से मिले निर्देशों के क्रम में आज भाजपाई गरीबो के घर दीपावली मना रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने जो नज़ीर पेश की उसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। गरीबो के घर भी दीये जले, उनको भी त्योहारों की खुशियां मिले इस सोंच के तहत पार्टी आलाकमान से मिले निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए वैभव चतुर्वेदी ने जो मिसाल पेश की वो आज बेमिसाल बन बैठा है। दरअसल वैभव चतुर्वेदी इससे पहले भी ऐसे कई अनगिनत उदाहरण पेश कर चुके हैं जो उनके विशाल ह्रदय की पहचान कराता है।वैभव चतुर्वेदी इससे पहले तमाम जगहों पर सामाजिक समरसता का संदेश दे चुके हैं, गरीबो के साथ, दलितों के साथ यानी समाज के हर वर्ग के साथ वो जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए गत दिनों भी मानवता का सन्देश दे चुके हैं। गरीबो के घर दीये जले, उनको भी दिवाली की खुशियां मिले इस सोंच के साथ आज वो खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के ख़िरीपार के उस टोले में पहुंचे जो कुंभारो की बस्ती थी, दूसरों के लिए दीपक बनाने वाले कुम्भारों को इस दीपावली खुशियों की सौगात देते हुए वैभव चतुर्वेदी ने उनमें मिठाई, वस्त्र और सभी को आर्थिक मदद करने के साथ उनके साथ ही दीप जलाएं। इस दौरान वो गाँव के उस परिवार के बीच पहुंचे जिनके ऊपर विपत्तियों का कभी पहाड़ टूटा था। ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के बाद बुजुर्ग महिला गौरी देवी के आंगन में पहुंचे वैभव चतुर्वेदी ने बिन मां पिता के रहने वाले बच्चों के सिर पर आशीर्वाद वाला हाथ फेर उनके साथ दीप जलाए और उनको मिठाई,वस्त्र तथा नकदी भी दिए।गौरतलब हो कि बुजुर्ग महिला गौरी देवी के बेटे और बहू कोरोना के चलते अब इस दुनियां में नही, पोते पोती को तंगहाली के बीच पालती चली आ रही है जिसकी जानकारी होने पर बीजेपी नेता खुद को रोक नही सके और जा पहुंचे उस महिला के घर जहां उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई।