अग्निपीडित के लिए मसीहा बने प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,दी आर्थिक मदद
अधिकारियों तथा हल्का लेखपाल से बात कर सरकारी मदद का भी दिया आश्वासन
संतकबीरनगर-हमेशा हर मजबूर और लाचार के दुखदर्द में बराबर के शरीक रहने वाले प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज लगातार क्षेत्र के लोगों के मदद के लिए तत्पर रहते हैं ।ब्लाक के रजापुर सरैयां गांव में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने आगजनी से पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आर्थिक मदद की तो वहीं सक्षम अधिकारियों तथा हल्का लेखपाल से बात कर अग्निपीडित को सरकारी मदद का भी आश्वासन दिया ।
विदित हो सरैयां निवासी ठाकुर प्रसाद तथा राजेश कुमार जोकि पेशे मजदूर हैं इनका घर आग लगने के कारण जल गया था तथा उक्त गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया था जिसकी सूचना प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को मिली तो वह फौरन अग्निपीडितों से मिले तथा फौरीतोर पर मदद कर विप्पति पीड़ितों के दुःख हरने की कोशिश की।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने हल्का लेखपाल को मौके पर बुलाकर नुकसान का आंकलन कराया तथा सरकारी सहायता एवं आवास दिलाने की बात कही । मुमताज अहमद ने इस दौरान बताया कि उक्त परिवार काफी गरीब है तथा किसी तरह से मेहनत मजदूरी के बल पर परिवार चलता है । उन्होंने कहा कि उक्त परिवार की हर संभवमदद की जाएगी तथा अधिकारियों से सरकारी राहत कोष से भी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यरूप से मौलाना मुहम्मद मुस्तफा,पिंटू कुमार,बलराम यादव,धर्मदास,रामजीत,अंगद कुमार,हरदेव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।