अलीगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका कॉन्प्लेक्स में अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले दो लोगों को थाना अलीगंज में तैनात तेज तर्रार उपनिरीक्षक औशाफ अली ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोबाइल एक सिम कलकुलेटर 15 अदद रसीद डुप्लीकेट एक कॉपी दो डायरी 1950 रुपये नगद बरामद किया हैं। मामले में अलीगंज पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
आज मंगलवार को दिन में लगभग एक बजे थाना अलीगंज क्षेत्र के द्वारिका काम्प्लेक्स में अंग्रेजी शराब के ठेके के बगल ऑनलाइन गूगल पर जुआ खेलाने की मुखबिर की सूचना पर थाने के दरोगा औशाफ़ अली ने सिपाहियों के साथ छाप मारकर शुभम गुप्ता उर्फ शालू पुत्र काशी प्रसाद निवासी मोहल्ला व विनय कुमार पुत्र अंजनी निवासी ग्राम भमुआपुर को गिरफ्तार कर लिया। अलीगंज पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विनय कुमार ने बताया कि शुभम गुप्ता उर्फ शालू अपने मोबाइल से ऑनलाइन जुआ खिलाने का काम करते हैं। आपको बताते चलें कि नगर में ऐसे तमाम जगहों पर जुए का संचालन जोर शोर से किया जा रहा है और इसकी जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI