गोरखपुर इन दिनों चुनाव का अखाड़ा बनता जा रहा है, सभी दिग्गज पार्टियां और दिग्गज नेता गोरखपुर में अपनी ताकत का एहसास कराते नजर आ रहे हैं, कभी प्रियंका गांधी ने जनसभा कर चंपा देवी में इतिहास रचने की कोशिश की, तो वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने परिवर्तन यात्रा निकालकर सत्ता परिवर्तन की बात कही, तो आज अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय रथ निकालकर बीजेपी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधते हुए अपने विजय रथ को आगे बढ़ाया, इस दौरान एयरपोर्ट से निकल अखिलेश यादव तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर रथ पर सवार होकर जगदीशपुर के समीप एक जनसभा स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपने रथ पर सवार होकर जनता को संबोधित किया, और कहा, कि इतना जनसैलाब उमड़ा है, उसे देखकर बाबा को रात में नींद नहीं आएगी, और आपको पता है, कि बाबा ने लैपटॉप क्यों नहीं दिया, क्योंकि बाबा को लैपटॉप नहीं चलाने आता है, इसलिए बाबा ने लैपटॉप नहीं दिया, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने यह भी कहा, कि इस बार बीजेपी की सरकार को जाने से कोई रोक नहीं सकता है, और एक बार फिर से सपा की सरकार आएगी और भ्रष्टाचार महंगाई पर लगाम लगेगा, बीजेपी ने कहा था, कि हम चप्पल पहने वाले को हवाई की यात्रा कराएंगे, लेकिन पेट्रोल के दाम इतना बढ़ा दिए कि मोटरसाइकिल से चलने वाले को भी पैदल चलने पर मजबूर कर दिया, बीजेपी पर निशाना साधते हुए यहां से अखिलेश यादव का रथ यात्रा कुशीनगर के लिए रवाना हुआ और रात्रि विश्राम कुशीनगर में करने के बाद अगले दिन वो लखनऊ के लिए फिर रवाना होंगे।
अखिलेश यादव के इस समाजवादी विजय रथ को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, और उसका असर समाजवादी पार्टी के विजय रथ में देखने को भी मिला, अखिलेश यादव इस जनसैलाब को देखकर गदगद हो गए, और उन्होंने सभी नेता और कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद दिया, समाजवादी पार्टी के नेताओं में इस तरह का उत्साह है, वह इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, उनकी माने तो एक बार फिर से इनके सरकार 2022 में आने जा रही है।
गोरखपुर में अखिलेश यादव के इस विजय रथ यात्रा में हजारों लाखों लोग शामिल रहे, सैकड़ो गाड़ियों का रेला कई किलोमीटर तक नजर आया, और इस जन शैलाब को लेकर अखिलेश यादव भी गदगद हो गए, और उन्होंने 2022 में सपा की सरकार बनाने का दावा किया, लेकिन ये तो 2022 की तारीख तय करेगी, कि ये जन शैलाब कितना परिवर्तन लाती है । सत्यमेव टाइम्स के लिए गोरखपुर से प्रेम चंद चौहान की रिपोर्ट