जिला मैनपुरीं में बीती रात चोरी और लूट के इरादे से आये बदमाशो को ग्रामीणों ने घेरावन्दी करके पकड़ लिया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों पर कई राउंड फायरिंग की। जबाबी कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों ने भी हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया वही अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशो को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी है।
बीओ/1 मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरिसिंहपुर का है, जहां बदमाश चोरी और लूट के इरादे से गांव में घुस आए जिनकी आहट पाकर ग्रामीणों ने अपने अपने पड़ोसियों को मोबाइल फोन पर कुछ अनहोनी होने के साथ साथ बदमाशो के आहट की सूचना दी। बदमाशो ने गांव के निवासी संजू पुत्र बीरेंद्र सिंह के पिछले जंगले को तोड़ने की कोशिश की जिसमे कुछ जंगला तोड़ भी दिया जिसकी खटपट से घर के लोग जाग गए, इसकी सूचना पड़ोसी रवि को दी। पड़ोसी के घर से बाहर निकलते ही बदमाश भागने लगे तो रवि ने शोर मचा कर ग्रामीणों को जगा दिया, जिससे पूरा गांव जाग गया बदमाशो ने ग्रामीणों से घिरता देख ग्रामीणों पर फ़ायरिग शुरू कर दी, ग्रामीणों ने बचाव करते हुए हिम्मत की दाद देते हुए दो बदमासों को घेरकर पकड़ लिया, अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। पकड़े गए बदमाशो की ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर जबरदस्त पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए किशनी अस्पताल में भर्ती कराया है, अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है । पकड़े गए बदमाश ने बताया वह गांव में बकरियां चोरी करने आया था। पुलिस गिरफ्तार हुए बदमाशो की कुंडली खंगालने के साथ साथ फरार हुए बदमाशो की तलाश में जुटी है।