जनपद सिद्धार्थनगर के सदर तहसील क्षेत्र के धर्म पुर में जिला कृषि अधिकारी सी पी सिंह ने अपनी टीम के साथ 15 उर्वरक की दुकानों पर छापा मारा। उर्वरक की दुकानों पर पीओएस मशीन पर दर्ज स्टॉक का दुकान एवं गोदाम से भौतिक सत्यापन के साथ प्रत्येक दुकान पर रेट व स्टाक बोर्ड का निरीक्षण किया गया। थोक विक्रेताओं के गोदाम का निरीक्षण करके कंपनियों के बफर गोदाम का निरीक्षण किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने 15 दुकानों से 2 नमूने लिए व एक दुकान को सील किया गया। इस कार्रवाई से उर्वरक के व्यापारी दहशत में आ गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी सी पी सिंह ने बताया कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर ये छापेमारी की गई है और किसी भी दुकान पर बिना पीओएस मशीन के उर्वरक की बिक्री नहीं होगी। बिना मशीन के बिक्री करते हुए पाए जाने तथा दुकान पर रेट व स्टाक बोर्ड न होने की दशा में उर्वरक व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री पाई जाती है तो संबंधित व्यापारी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।वहीं जिला कृषि अधिकारी सी पी सिंह ने बताया कि हमारे पास उर्वरक की कमी नही है किसान भाई धैर्य रखें कल फिर रैक लगी है और जनपद के सभी समितियों पर भी उर्वरक उपलब्ध है खतौनी लेकर समिति से भी उर्वरक ले सकते हैं।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI