सिद्धार्थनगर बांसी तहसील में जहां एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार हर ग्राम पंचायतों में राशन उपलब्ध करवा रही है वही कोटेदार के द्वारा कार्ड धारको के ऊपर धौस जमाने का मामला आए दिन सामने आ रहा है कोरोना काल से लेकर आज तक केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कार्ड धारकों को फ्री राशन मुहैया कराया जा रहा है। वही कोटेदार के द्वारा एक यूनिट पर 1 किलो हर कार्डधारक से काटा जा रहा है कार्ड धारक के द्वारा विरोध करने पर कोटेदार की धमकी सामने नजर आ रही है बात करें ग्राम पंचायत आमा माफी के कोटेदार द्वारा कई कार्ड धारक को बिना राशन दिए वापस भेज दिया गया कार्डधारक गुलाम सहारन प्रेमचंद मिश्रा सुभावती पुष्पा देवी पंकज कुमार शिवकुमार राजू निषाद रिंकू पांडे विजयलक्ष्मी आदि के द्वारा कोटेदार के ऊपर फर्जी तरीके से घाटोली राशन देने का आरोप लगाया गया इसके बारे में आमा के कोटेदार रामदयाल से जब पूछा गया तो कोटेदार ने कहा ऐसा कोई मामला नहीं है इस बात पर जब पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नही है अगर इस तरह की शिकायत आता है तो इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI