Hindi News –
नई दिल्ली | Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज शनिवार को भारत की झोली में पहला मेडल आ गया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Chanu Saikhom Mirabai) ने भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया है। चानू ने 49 किलो ग्राम वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए 202 के कुल वजन के साथ सिल्वर मेडल (Mirabai Chanu Won Silver Medal) अपने नाम किया है। इसी के साथ चानू ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी वेटलिफ्टर बन गई।
चानू से पहले 2000 में सिडनी में आयोजित हुए ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलोग्राम भार उठाया था। वह स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
ये भी पढ़ें:-
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन और तांग चिन चुन की जोड़ी को 5-3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक की मिश्रित युगल टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
हाॅकी में विजय आगाज
ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ आगाज करते हुए न्यूजीलैंड टीम को 3-2 से हरा दिया। भारत की ओर से हरमनप्रीत ने दो गोल दागे और एक गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया। भारतीय टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भी शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हर कोशिशों को नाकाम कर दिया। जिसके बाद विपक्षी टीम न्यूजीलैंड उभर नहीं पाई और भारतीय टीम विजयी हो गई। रविवार को भारत अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
ये भी पढ़ें:-
इन खेलों में होना पड़ा निराश
– बैडमिंटन में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। बी साईं प्रणीत को अपने पहले मैच में इजराइल के मिशा जिल्बरमैन के हाथों हार झेलनी पड़ी।
– तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में कोरिया के हाथों हारकर दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी बाहर हो गई है।
– शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया। इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में नहीं पहुंच सके।
– भारत के सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं।
-Hindi News Content By Googled