संतकबीरनगर-कुशल रणनीति के बदौलत जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां की तख्त पर अपनी मां को काबिज कराने वाले पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद इन दिनों राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन बैठे हैं। समाजवादी पार्टी की टिकट से मां की जीत सुनिश्चित कराने वाले मुमताज अहमद की छवि पूरे तप्पा उजियार में कौमी एकता के पैरोकार के रूप में की जाती है,पांच वक्त के नियमित नमाज़ी मुमताज अहमद विगत वर्षों से लगायत इस वर्ष भी हिन्दू तीज त्योहारों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले कौमी एकता की मिसाल पेश कर चुके हैं।
मौजूदा सेमरियावां प्रमुख क प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का दिल जीतने वाले मुमताज अहमद सदर बीजेपी विधायक जय चौबे के बेहद करीबी माने जाते हैं। गत दिनों से लेकर अबतक विधायक जय चौबे के पक्ष में तप्पा उजियार इलाके में माहौल बनाने के साथ पूर्वांचल की राजनीति के त्रिदेवों से मुलाकात से जुड़ी उनकी तस्वीरें नई कहानी नए रिश्तों की अबूझ पहेली बनी हुई हैं। वो खुद को समाजवादी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हैं पर भाजपा विधायक जय चौबे के करीबी हैं, ये रिश्ता जहां लोगों के लिए अबूझ पहेली पहले से ही बनी हुई थी वहीं अब उनका बसपा के पूर्व सांसद कुशल तिवारी, चिल्लूपार विधायक विनय तिवारी और विधानसभा सभापति रहे गणेश शंकर पांडेय के साथ सोशल मीडिया पर वॉयरल तस्वीरों ने नए अध्याय की शुरुवात की है। नई मिस्ट्री नई राजनीति की इस नई कहानी को लेकर हम कोई भविष्यवाणी तो नही कर सकते हैं पर सपा से निर्वाचित प्रमुख के प्रतिनिधि का पुर्व कद्दावर बसपाईयों के साथ मिलन सदर विधानसभा खलीलाबाद के लिए कोई नया गुल खिला सकता है।