संतकबीरनगर-धर्मसिंहवा-सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे हादसे का सबब बन रहे हैं। सड़क से उड़ने वाली धूल न केवल हादसे को दावत दे रही है बल्कि राहगीरों व सड़क किनारे स्थित दुकानदारों और वहां पर रहने वाले लोगों को नुकसान पहुंचा रही है। टूटी सड़कें वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है, जिस कारण मिनटों का सफर घंटों में पूरा हो रहा है।
शहर से गांव तक सड़कों की हालत बदहाल है। सड़कों के बीच बने गड्डों से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं।
धर्मसिंहवा क्षेत्र के मुख्य मार्ग राजेडिहा, छिबरा, केचुआ खोर,अतरीनानकार, मेहदूपार, सेवाइचपार, महदेवा नानकार, बौरब्यास, मेंहदावल तक कई जगहों पर सड़क टूटी हुयी हैं और गड्डे बन गए हैं। सिद्धार्थ नगर जनपद की सीमा अतरीनानकार से होते हुए मेहदावल को जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त होकर गड्डे में बदल गया है। आए दिन दो पहिया चालक इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। धर्मसिंहवा से बेलौहा की तरफ जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यही हाल बौरब्यास से मेंहदावल तक जाने वाली सड़क बदहाल हो गयी है। आए दिन दो पहिया चालक इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं।धर्मसिंहवा से छिबरा मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यही हाल सुकरौली, अठलोहिया, समदा तक जाने वाली सड़क बदहाल हो गयी है। सड़क में बने गड्डों के कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है, साथ चार पहिया वाहन चालक भी हादसे के शिकार हो रहे हैं।लेकिन जिम्मेदार मौन आखिर कब पडे़गी क्षेत्र की सड़कों पर नजर।
क्षेत्र के गहबा, टोटहा,मुसहरा, पसाई ,बारघाट मार्ग की हालत बदतर हो चुकी है। जगह-जगह गिट्टियां उखड़ने से सड़क में गड्डे बन गए हैं। क्षेत्र के निवासी बृजेश चन्द्र त्रिपाठी , सन्तूराम,हिमांशु उपाध्याय, मुकेश गुप्ता, राम मिलन गौड़,अजीत निषाद,अजय निषाद, राधेश्याम, सोनू प्रजापति, एकलाख अहमद, अखिलेश,विपिन कुमार, सूर्य नाथ, डाक्टर लालचंद मद्धेशिया, ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।