संतकबीरनगर– विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ।परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में आज जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रहा था। इस आयोजन पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि आज का समय प्रतियोगी परीक्षाओं का है, बच्चे अगर आज से ही स्वयं को इसके लिए तैयार करते हैं तो उनका भविष्य निश्चित तौर पर उज्जवल होगा। साथ ही साथ प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने इस अवसर पर हर्ष जताते हुए इसे विद्यालय की अनूठी पहल बताया और कहा कि विद्यालय शिक्षण का उद्देश्य केवल पुस्तकों तक बच्चों को सीमित करना नहीं बल्कि उनका सर्वागीण विकास करना है इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग कर के बच्चों में प्रतियोगी भावना का विकास होता है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है सामान्य ज्ञान और अभिरुचि परीक्षण उनके अपने स्वयं के मूल्यांकन में सहायक होगी और आगे आने वाले दिनों में वह और मेहनत करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सर्वश्री शरद त्रिपाठी, अविनाश श्रीवास्तव, बलिराम उपाध्याय, संजीत राय, नितेश दुबे, आशुतोष पांडे, पवन मिश्रा, पुनीत श्रीवास्तव और शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।