सिद्धार्थनगर में किसानो के लिए इन दिनों गेहूं बुआई के दिन चल रहे है लेकिन खाद की किल्लत ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा रखी है इन्ही किसानों के मुद्दे को लेकर आज सिद्धार्थनगर ज़िले में कपिलवस्तु विधानसभा के पूर्व विधायक एवं सपा नेता विजय पासवान अपने लाव-लश्कर लेकर कलक्ट्रेट परिसर पहुँचे और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की । दजनों की संख्या में इन कार्यकर्ताओं ने सपा के झण्डे लेकर पूर्व विधायक के साथ मिलकर कलेक्ट्रट परिसर के डीएम ऑफिस तक नारेबाजी और प्रदर्शन करते पहुँचे। वहीं मौके पर मौजूद पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जो आज खाद की किल्लत किसानों का और बहुत आभाव खाद का कई जगह हम लोग कई क्रय केंद्रों एवं सचिवालयों पर गये बहुत बड़ा कालाबाजरी चल रहा है कही किसी स्टोर में खाद नही है 50 खाद कुछ किसानों को दे दिया गया बाकि सभी सुबह से शाम चार बजे से लाइन लागए खड़े है गरीब किसान । डीएम एवं एसडीएम से बात कर खाद की किल्लत को लेकर जानकारी देने की बात कहते हुए पूर्व विधायक ने प्रशासन एवं नेताओं पर गंभीर आरोप लागते हुए कहा कि इनके बड़े अधिकारी और नेता टोटल खाद उठा कर नेपाल या ब्लाक कर किसी बड़े प्राइवेट ठीकेदार को बेच दिए है किसानों की कोई सुध नही है क्योंकि योगी और मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है ये कभी किसानों की बात नही करते है,नौजवानों की बात नही करते हैं। माताओं बहनों की बात नही करते हैं बस् सिर्फ प्रेपोगंड़ा है हमारे नेता अखिलेश यादव सरकार में थे,हम लोग विधायक थे कभी किसानों को खाद की किल्लत नही होती थी। हर सोसाइटी पर,हर क्रयकेंद्र पर हम लोग बात कर के किसानों को खाद दिलवाते थे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI