BJP नेता व प्रबंधक अमर राय के निर्देशन में आयोजित हुआ था बाल मेला
बाल मेला कार्यक्रम के जरिये निखरती हैं प्रतिभाएं-मंत्री-श्रीराम चौहान
संतकबीरनगर-जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर बाजार में स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज भैंसाटीकर में बाल मेले का आयोजन हुआ। इस मेले का उद्घाटन धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा राज्य मंत्री श्री राम चौहान ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यातिथि उद्यान राज्यमंत्री श्रीराम चौहान का विद्यालय प्रबंधक व बीजेपी नेता अमर राय के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत हुआ। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उद्यान राज्यमंत्री को विद्यालय प्रबन्धक अमर राय के नेतृत्व में हजारों लोगों ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद मंत्री श्रीराम चौहान ने स्कूल प्रबन्धक अमर राय के साथ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने जीता सबका दिल
अतिथियों के स्वागत गीत के पहले सरस्वती वंदना करने वाले स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों के साथ मंत्री श्रीराम चौहान का मन मोह लिया।सरस्वती वंदना के बाद मुख्यातिथि के स्वागत में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गीत से खुश मंत्री श्रीराम चौहान ने बच्चो की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बाल मेले के आयोजन से बच्चों में कुछ सीखने का अवसर मिलता है। इस बाल मेले के माध्यम से बच्चे अपने हुनर को प्रदर्शित करते हैं।तथा बच्चों के अंदर जो प्रतिभा छुपी होती है वह उभर कर सामने आ जाता है।इस कार्यक्रम को नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव, हैंसर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रिंस अगम सिंह तथा जिला महामंत्री अनिरुद्ध निषाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक अमर राय द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रामसमुझ राय ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय बहादुर सिंह राठौर, पूर्व प्रमुख दिगपाल पाल,दिनेश राय, विधानसभा संयोजक घनेंद्र पांडे ,किसान मोर्चा जिला मंत्री दुर्गेश राय, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, युवा मोर्चा मंत्री नितेश राय, संतोष पाल, राजन राय, विनोद यादव, वीरेंद्र जायसवाल, बाबूलाल पांडे, अंगद शाही, जितेंद्र राय, ब्रह्मा सिंह, सुनील पांडे, अवधेश उपाध्याय, रत्नेश राय, पंकज पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस बाल मेले में बच्चों द्वारा कई प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया। तथा स्टालों पर लगे सामानों को राज्य मंत्री ने पैसा देकर खरीदा और उसका उपयोग किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।