–देवरिया के भाजपा सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने किया स्मृतिद्वार का शिलान्यास……
संतकबीरनगर-जिले के पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के नाम से महराजगंज जनपद के लेहड़ा देवी मंदिर के पास स्मृतिद्वार बनेगा साथ ही पूर्व सांसद के प्रतिमा की भी स्थापना होगी। स्मृतिद्वार और प्रतिमा की स्थापना सहित निर्माण का कार्य भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डा0ओपी शर्मा करेंगे।बृहस्पतिवार की शाम लेहड़ा देवी मंदिर पहुंचकर देवरिया के सांसद डाक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने स्मृतिद्वार का शिलान्यास किया।
महराजगंज जिले में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर के पास जिले के पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के स्मृतिद्वार व प्रतिमा की स्थापना का शिलान्यास बृहस्पतिवार को हुआ। हरिहरपुर स्थित पूजा सेवाश्रम के प्रबंधक व भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा0ओपी शर्मा के जरिए शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।अपने बेटे पूर्व सांसद के नाम से बन रहे स्मृतिद्वार का शिलान्यास करने पहुंचे डाक्टर रमापति राम त्रिपाठी भावुक हो गए। उन्होंने अपने पुत्र पूर्व सांसद के प्रति स्नेह के लिए मौजूद जिले के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वे सदैव संतकबीरनगर जनपदवासियों के ऋणी रहेंगे।उन्होंने पूर्व सांसद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए डा0ओपी शर्मा को धन्यवाद दिया। पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के बेहद करीबी डा0ओपी शर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद के निधन से जिले का युवा वर्ग बहुत आहत हुआ।लोगों ने एक ओजस्वी वक्ता युवा नेता को खो दिया ।जिसकी भरपाई होना नामुमकिन है।भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संघ समय देव पांडेय ने कहा कि पूर्व सांसद के निधन से जिले की बहुत क्षति हुई। बेहद सौम्य स्वभाव और सहज व्यक्तित्व के धनी पूर्व सांसद शरद जी को लोग आज भी भुला नहीं सके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं के चहेते पूर्व सांसद की याद लोगों के दिलों में सदैव रहेगी। कार्यक्रम में पहुंचे देवरिया के सांसद ने मंदिर में पूजा अर्चना कर ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दिया।इस दौरान सूरज, राजेंद्र प्रसाद,मन्टू,फिरोज,सहित कई लोग मौजूद रहे।