धनंजय सिंह सिसौदिया-जिला कोषाध्यक्ष
संतकबीरनगर-यूपी चुनाव 2022 में पार्टी की सरकार बनाने में जुटी बहुजन समाज पार्टी अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ हर जाति वर्ग को पार्टी में बड़ा सम्मान देकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की अवधारणा को सच साबित करने में जुट गई है। सभी जाति वर्गों के सम्मान और उनमें पद बांट उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की नीति के तहत बहुजन समाज पार्टी हाईकमान के निर्देश पर संतकबीरनगर जिले के दो निष्ठावान कार्यकर्ताओं की निष्ठा ईमानदारी और पार्टी के प्रति समर्पित रहने का बड़ा इनाम देते हुए हाईकमान ने एक को जहां जिले का उपाध्यक्ष बनाया तो दूसरे को जिला कोषाध्यक्ष बनाया। नए पद और जिम्मेदारी पाने वाले ये दो लोग पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहें हैं जिनका नाम है कुलदीप मणि मिश्र जिन्हें जिले का जिला उपाध्यक्ष जबकि दूसरे धनंजय सिंह सिसौदिया को जिले का जिला कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदान की है। जिला उपाध्यक्ष बनाये गए वरिष्ठ नेता कुलदीप मणि मिश्र ने अपने मनोनयन पर कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसपर वो शत प्रतिशत खरा उतर 2022 में आदरणीया बहन जी की सरकार बनवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे वहीं जिला कोषाध्यक्ष बनाये गए धनन्जय सिंह सिसौदिया ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे इस लायक समझा और बड़ी जिम्मेदारी दी जिसपर खरा उतरने की हर कोशिस करूंगा। दोनों मनोनीत पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी समेत पार्टी के बड़े जिम्मेदारों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लोकप्रिय, युवा और ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री धर्मदेव प्रियदर्शी जी के नेतृत्व में हम सब जी जान लगाकर मेहनत करते हुए 2022 में आदरणीया बहन जी को पुनः यूपी सीएम बनाने के प्रति कृत संकल्पित है।